December 1, 2024

चितरंगी ब्लॉक में खुलेआम चल रहा भ्रष्टाचार आखिरकार जिम्मेदार अधिकारी क्यु है इतने मेहरबान

Please Share

चितरंगी ब्लॉक के बड़रम गांव का मामला


मामला चितरंगी ब्लॉक अन्तर्गत बड़रम ग्राम पंचायत का है जहा एक ओर मोहन सरकार गरीबो के हित मे मनरेगा योजना में बजट पे बजट दे रही उसी बजट को खोखला करने में लगे ग्राम पंचायत सहित जनपद अधिकारी
सवालिया निशान ये कि अगर मास्टर इशू हुआ तो किस कदर हुआ कैसे हुआ जहा कोई कार्य ही नहीं चल रहा हो और जमीन पर खर पतवार दिख रहा हो येसा तो नहीं जनपद अधिकारी से लेकर जिला अधिकारी भी तो नहीं है मेहरबान अब देखना या है कि खबर चलने के बाद क्या इसकी जांच होती है या फिर ऐसे ही मेहरबान रहेंगे अधिकारी