December 1, 2024

खैरा शासकीय उचित मूल्य की दुकान में एक अनोखा शिकायत

Please Share



चितरंगी ब्लाक अंतर्गत आने वाला खैरा गांव में शासकीय उचित मूल्य की दुकान में तीन उपभोक्ताओं द्वारा 181 पर शिकायत किया गया है जिस्म की उनके द्वारा यह बताया गया की फिंगर लगवाने के लिए 10 रुपए दो या तो 1 किलो गला कटवायो नहीं तो कोटेदार द्वारा  ना तो फिंगर लगवाया जाता है ना ही गला दिया जाता है ऐसा एक लोगों का कहना नहीं है जो की खैरा पंचायत से तीन लोगों के द्वारा यह शिकायत किया गया है और तीनों लोगों के द्वारा यही शिकायत किया गया है कि ₹10 फिंगर लगवाने के लिए मांगा जाता है अब यह तो बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है की समिति प्रबंधक एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी की मिली भगत है या फिर उन लोगों के द्वारा गरीबों गरीबों का हक करने के लिए खुली छूट दे रखी है अब देखना या होगा कि खबर चलने के बाद क्या इस पर जांच कार्यवाही की जाती है या फिर उच्च अधिकारियों द्वारा इसे भी दबा दिया जाएगा