सिंगरौली | 17 दिसम्बर 2025
रिपोर्ट: अमन सिंह
झरकटा घाट में हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद जिला प्रशासन ने बड़ी और सख्त कार्रवाई करते हुए लापरवाही बरतने वाले पंचायत अमले पर शिकंजा कस दिया है। श्रमिक कल्याण से जुड़ी योजनाओं में गंभीर अनदेखी को लेकर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जगदीश कुमार गोमे ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 16 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश से लौटते समय झरकटा घाट में हुए सड़क हादसे में ग्राम पंचायत गेरुई के ग्राम बगडेवा के चार श्रमिक दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। इस दर्दनाक हादसे में तीन श्रमिकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जांच के दौरान यह गंभीर तथ्य सामने आया कि मृतकों में शामिल दो श्रमिकों के सम्बल पंजीयन कार्ड ग्राम पंचायत सचिव द्वारा नहीं बनाए गए थे। इस लापरवाही के कारण संबंधित श्रमिक शासन की सम्बल दुर्घटना सहायता योजना के लाभ से वंचित रह गए, जिसे प्रशासन ने गंभीर प्रशासनिक चूक माना।
मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत गेरुई की सचिव पिंकी सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जनपद पंचायत चितरंगी नियत किया गया है। वहीं, इसी प्रकरण में ग्राम रोजगार सहायक सुमंत कोरी को संविदा समाप्ति का नोटिस जारी किया गया है।
जिला प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई को स्पष्ट संदेश के रूप में देखा जा रहा है कि श्रमिक कल्याण योजनाओं में लापरवाही, उदासीनता और संवेदनहीनता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हादसे में जान गंवाने वाले श्रमिकों के परिजनों को न्याय दिलाने की दिशा में यह कदम अहम माना जा रहा है।






