रीवा से डभौरा तक सड़क निर्माण परियोजना के अंतर्गत सिरमौर से डभौरा सेक्शन के चौड़ीकरण एवं पुनर्निर्माण के लिए 311 करोड़ 62 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस महत्वपूर्ण परियोजना की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है और शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने कहा कि सिरमौर–डभौरा मार्ग क्षेत्र की अत्यंत महत्वपूर्ण सड़क है, जो हजारों लोगों की दैनिक आवाजाही से जुड़ी हुई है। जन आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराया जाए। उन्होंने विशेष रूप से बरदहा घाटी में सड़क सुधार की आवश्यकता पर बल दिया।
सांसद श्री मिश्र ने अतरैला एवं पटेहरा क्षेत्र में सड़क के साथ-साथ पर्याप्त चौड़ी नालियों के निर्माण के निर्देश दिए, ताकि वर्षा जल की समुचित निकासी सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि यदि जल निकासी की व्यवस्था सही नहीं हुई तो इससे सड़क को भी नुकसान हो सकता है। साथ ही उन्होंने सभी स्थानों पर सड़क की चौड़ाई 18 मीटर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसे घाट के नीचे निवास करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी सौगात बताया।
बैठक में सिरमौर विधायक श्री दिव्यराज सिंह ने भी सड़क चौड़ीकरण को अत्यंत आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि पटेहरा, अतरैला, लटियार एवं पनवार क्षेत्रों में सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में घर एवं दुकानें स्थित हैं, जिससे आए दिन यातायात बाधित होता है। सड़क चौड़ी होने से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी।
सिरमौर–डभौरा सड़क के निर्माण से बरदहा घाटी में आवागमन सरल होगा और तीन मोड़ों में घाटी पार करने की सुविधा मिलेगी, जिससे समय और दूरी दोनों की बचत होगी। यह परियोजना क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी।






