सिंगरौली जिले के चितरंगी में घर के ऊपर से बिजली विभाग ने खींचा तार,घर में खेल रहे मासूम ऋषभ वर्मा की पिछले 29 तारीख को लगा करंट,बनारस अस्पताल में इलाज के दौरान 4 साल के मासूम बच्चे की देर रात कल हुई मौत,पिछले 6 महीने से खुला तार घर के ऊपर से बिजली विभाग ने रख दिया बिजली का खुला तार की कई बार की गई शिकायत करने के बाद भी नहीं पहुंचा बिजली विभाग का कोई अमला नहीं आया आया इसी लिए मासूम की चली गई जान बिजली विभाग में जब से नया जी आए हुए हैं तब से ना तो बिजली सही से रहती है और ना ही सुरक्षा व्यवस्था की व्यवस्था की गई है क्योंकि कर्मचारियों को खुला छूट दे रखे हैं इसी का काम में आज आज 4 साल के मासूम को भुगतना पड़ रहा है अब देखना या है कि क्या बिजली विभाग के अधिकारियों पर होगी कार्रवाई या फिर बचा लिया जाएगा
More Stories
सिंगरौली पुलिस नाइट काम्बिग गस्त के दौरान 218 आरोपियों पर पुलिस ने किया कार्रवाई
निवास पुलिस ने धर्म परिवर्तन करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार
झरकटा शासकीय उचित मूल्य की दुकान से सात लोगों द्वारा किया गया शिकयत नहीं मिल पा रहा खाद्यान्न