सिंगरौली सहकार ग्लोबल कंपनी लिमिटेड सिंगरौली द्वारा हरियाली महोत्सव के तहत ग्राम पंचायत हरवा में शंकर जी के मंदिर व आसपास नदी किनारे सैकड़ों पौधा लगाया गया जिसमें नीम पीपल अमरूद सागौन बबूल जामिन कटहर नींबू आदि 100 से अधिक पौधा शामिल हैं, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल रहे अजय तिवारी जीएम विकास विक्रम सिंह जीएम रामकुमार गुप्ता जिला विजिलेंस प्रमुख दिलीप शाह भाजपा नेता अरविंद सिंह तोमर नगर उपाध्यक्ष मोरध्वज सिंह भदोरिया अजय अग्रवाल दीपू सिंह भगवान सिंह तोमर शिवम शर्मा प्रहलाद दुबे दिनेश वर्मा दडोली सिंह रामशंकर चौहान रोहित तिवारी शशांक शुक्ला सचिन सिंह सचिन बागरी सूरज सिंह करण बागरी साजिद शाह आमिर त्रिया आदि अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण लोग उपस्थित रहे
More Stories
सिंगरौली पुलिस नाइट काम्बिग गस्त के दौरान 218 आरोपियों पर पुलिस ने किया कार्रवाई
निवास पुलिस ने धर्म परिवर्तन करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार
झरकटा शासकीय उचित मूल्य की दुकान से सात लोगों द्वारा किया गया शिकयत नहीं मिल पा रहा खाद्यान्न