सतना। लोकायुक्त संगठन रीवा ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग, प्रभाग सतना में पदस्थ निरीक्षक श्री कुमार सौरभ को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता वीरेंद्र कुमार शर्मा, निवासी राजेंद्र नगर, सतना ने 29 नवंबर 2025 को लोकायुक्त कार्यालय रीवा में लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि कैलाशराज ट्रैक्टर्स फर्म पर ई-वे बिल की पेनल्टी न लगाने और छापा न डालने के एवज में निरीक्षक सौरभ द्वारा 60 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही है।
शिकायत मिलने पर लोकायुक्त रीवा के प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार के निर्देश पर शिकायत का सत्यापन कराया गया। सत्यापन के दौरान आरोपी द्वारा रिश्वत की मांग करना सही पाया गया। इसके बाद आज, 03 दिसंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने सतना स्थित केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग कार्यालय में निरीक्षक सौरभ को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
लोकायुक्त टीम द्वारा आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लोकायुक्त की अपील
जनता से अपील की गई है कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है, तो इसकी सूचना तुरंत लोकायुक्त रीवा के मोबाइल नंबर 9893607619 पर दें।





