सिंगरौली। अदानी फाउंडेशन, उत्कर्ष जैविक संस्थान एवं मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वावधान में अटल सामुदायिक भवन में उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वयं सहायता समूहों द्वारा विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई तथा समूहों को मार्केटिंग एवं व्यवसाय विस्तार के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयं सहायता समूहों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, भाजपा नेत्री श्रीमती सीमा जायसवाल, अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही मनोज प्रभाकर, डीपीएम (अजीविका मिशन), जिला प्रबंधक एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में भारी संख्या में स्वयं सहायता समूह की महिलाएँ शामिल रहीं और अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर उद्यमिता की दिशा में अपनी सक्रिय भागीदारी दर्शाई।






