गढ़वा थाना परिसर में सुबह से ही पुलिसकर्मी द्वारा शस्त्रों की साफ सफाई की गई वर्षों से चली आ रही परम्परा विजयादशमी पर्व पर शस्त्रों की पूजा कि गई इसी परंपरा को निभाते हुए विजयादशमी पर शनिवार सुबह थाना गढ़वा परिसर में पुलिस अधिकारियों ने विधि विधान से शस्त्रों की पूजा कर सभी के भले की मनोकामना की निरीक्षक अनिल कुमार पटेल, समेत गढवा थाने के समस्त पुलिस बल द्वारा विधि विधान से हथियारों की सफाई कर पूजा की गई थाने में पुलिस बल द्वारा उपयोग हेतु शस्त्र (इंसास राइफल, प्रिस्टल, रिवाल्वर आदि) विभिन्न प्रकार के हथियारों पर पुष्प और कंकु लगाकर पंडित द्वारा मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से पूजा हुआ संपन्न
More Stories
जातिगत टिप्पणी पर कांग्रेस ने जताया आक्रोश राज्य मंत्री माफी मांगें नहीं तो कराएंगे एफआइआर
बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही चार साल मासूम की गई जान
सिंगरौली सहकार ग्लोबल कंपनी द्वारा हरियाली महोत्सव मनाया गया