सिंगरौली// चितरंगी ब्लॉक अन्तर्गत बसाही ग्राम में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर संचालित हो रहा था मदरसा जिस पर अतिक्रमण को लेकर तहसील अमले को शिकायत की गई थी इसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम, तहसीलदार के साथ ही पुलिस बल ने अतिक्रमण हटाने के कार्रवाई की है
बताया जा रहा है कि बसाही ग्राम के खसरा नंबर 632 जिसका रकबा करीब 0,02 हेक्टेयर में अतिक्रमण किया जा रहा था इधर चितरंगी प्रशासन के अमले ने मदरसे के कमरों को जेसीबी की मदद से ढहाया गया , और इस क्षेत्र की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है इस पूरी कार्रवाई के बाद यह जमीन को खाली कराया गया हालांकि इस दौरान किसी तरह की विवाद की स्थिति से निपटने के लिए भी पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे देर शाम तक इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया, जिसके बाद यह जमीन अतिक्रमण मुक्त बताई जा रही है
More Stories
जिला सीईओ की रोजगार सहायक के ऊपर कार्यवाही! लेकिन सचिव सरपंच को मात्र नोटिस मामला पोड़ी 3 का
जमीनी विवाद में भाभी की हत्या चितरंगी थाना के बगैया गांव की घटना, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री नें जिले में पदस्थ तीन आरक्षको को नववर्ष पर पदोन्नति का दिया तोहफा