बसाही में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर संचालित हो रहा था मदरसा, प्रशासन अमले ने चलाया बुलडोजर - Vindhya City News
January 5, 2025

बसाही में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर संचालित हो रहा था मदरसा, प्रशासन अमले ने चलाया बुलडोजर

Please Share




सिंगरौली// चितरंगी ब्लॉक अन्तर्गत बसाही ग्राम में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर संचालित हो रहा था मदरसा जिस पर अतिक्रमण को लेकर तहसील अमले को शिकायत की गई थी इसके बाद मौके पर पहुंचे  एसडीएम, तहसीलदार के साथ ही पुलिस बल ने अतिक्रमण हटाने के कार्रवाई की है
बताया जा रहा है कि बसाही ग्राम के खसरा नंबर 632 जिसका रकबा करीब 0,02 हेक्टेयर में अतिक्रमण किया जा रहा था इधर चितरंगी  प्रशासन के अमले ने मदरसे के कमरों को जेसीबी की मदद से ढहाया गया , और इस क्षेत्र की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है इस पूरी कार्रवाई के बाद यह जमीन को खाली कराया गया हालांकि इस दौरान किसी तरह की विवाद की स्थिति से निपटने के लिए भी पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे देर शाम तक इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया, जिसके बाद यह जमीन अतिक्रमण मुक्त बताई जा रही है