सिंगरौली 30 दिसम्बर 2024/ व्हीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संभागीय बैठक के एजेंडा विंदुओं की विभागवार समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि संभाग के सभी जिलों में विकास कार्यो को गति देने के लिए संभागीय बैठके आयोजित की जा रही है। कमिश्नर और कलेक्टर विभिन्न विभागो के विकास कार्यो की प्रस्तावित कार्ययोजना में जन प्रतिनिधियों के सुझाव को सम्मिलित करे मुख्यमंत्री ने कहाकि सीधी से सिंगरौली हाईवे के निर्माण कार्य में प्रगति हुई है। अभी जो अधूरा कार्य है उसे तेजी से पूरा कराये। वही मउगंज रीवा सीधी और सिंगरौली जिले को सिचाई सुविधा देने के लिए स्वीकृत सीतापुर हनुमना उद्वहन सिचाई परियोजना में निर्माण कार्य शुरू करने के लिए पर्यवरण स्वीकृती के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। इस परियोजना का विस्तृत डीपीआर तैयार करे। मुख्यमंत्री ने सोन घड़ियाल अभ्यारण के नोटिफिकेशन के संबंध में कहा कि इसका प्रस्ताव भेजा जा चुका है पर्यवरण तथा वन विभाग द्वारा इस पर कार्यवाही की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कमिश्नर रीवा अपने संभाग के जिलो का भ्रमण कर विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा करे। विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण कार्यो में पर्यवरण तथा वन विभाग की स्वीकृती समय पर जारी करे। मुख्यमंत्री बगदरा गौ वन विहार निर्माण, सिंगरौली में सड़क निर्माण तथा सिचाई परियोजनाओं के संबंध में कलेक्टर को आवश्यक निर्देश दियें। साथ ही यह भी निर्देश दियें कि अधिकारी छात्रावासों का नियमिति रूप से निरीक्षण कर विद्यार्थियो के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे। वही बैठक मे उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला ने सिंगरौली जिलें के सरई में बाईपास निर्माण, सीधी सिंगरौली हाईवे निर्माण, सीधी सिंगरौली रेलवे लाईन निर्माण, एवं गोड़ सिचाई परियोजना के संबंध में आवश्यक सुझाव दिये। साथ ही व्हीसी के माध्यम से विधायक देवसर राजेन्द्र मेश्राम ने बरका महाविद्यालय मे विज्ञान, कामर्स की कक्षाए संचालित कराये जाने का सुझाव दिये। वही सिंगरौली विधायक राम निवास शाह ने निर्माणाधीन न्यायालय हेतु खनिज मद से राशि स्वीकृती करने के साथ साथ सिंगरौली नगर निगम क्षेत्र में सड़क तथा नाली निर्माण के प्रस्ताव खनिज मद से स्वीकृती करने का सुझाव दिये बैठक में व्हीसी के माध्यम से संभाग के सभी जिलों के सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर शामिल रहे। कलेक्ट्रेट के एनआईसी से सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम निवास शाह, देवसर विधानसभा के विधायक श्री राजेन्द्र मेश्राम, महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खंत्री, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, नगर परिषद अध्यक्ष बरगवा प्रमिला देवी,संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा सहित जिलाधिकारी व्हीसी के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे
More Stories
जिला सीईओ की रोजगार सहायक के ऊपर कार्यवाही! लेकिन सचिव सरपंच को मात्र नोटिस मामला पोड़ी 3 का
जमीनी विवाद में भाभी की हत्या चितरंगी थाना के बगैया गांव की घटना, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री नें जिले में पदस्थ तीन आरक्षको को नववर्ष पर पदोन्नति का दिया तोहफा