गढवा पुलिस ने गुमशुदा विनय केवट को सोन नदी चितावल से मृत अवस्था मे किया बरामद - Vindhya City News
January 2, 2025

गढवा पुलिस ने गुमशुदा विनय केवट को सोन नदी चितावल से मृत अवस्था मे किया बरामद

Please Share


पुलिस अधीक्षक, निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,  शिवकुमार वर्मा व एसडीओपी  आशीष जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गढ़वा निरीक्षक अनिल कुमार पटेल के द्वारा चौकी प्रभारी नौडिहवा उदयचन्द्र करिहार, पुलिस टीम को साथ लेकर थाना गढवा के गुम इंसान क्र. 32/24 दिनांक 07-10-2024 मे गुमशुदा विनय केवट पिता सुब्बालाल केवट उम्र 19 बर्ष निवासी तमई चौकी नौडिहवा थाना गढवा जिला सिंगरौली (म.प्र) की पता तलाश सोन नदी चितावल पुलिया से लेकर क्योटली, बैंडरम, तमई ,गढवा, राजावर, देवरा आदि स्थानो से प्रवाहित होने वाली सोन नदी में एसडीआरएफ बल एंव पुलिस बल थाना गढवा तथा चौकी नौडिहवा के साथ सतत् रूप से गुमशुदा विनय केवट की तलाश सोन नदी के पानी मे डूबने की संभावना को लेकर तलाश की जा रही थी आज दिनांक 11/10/2024 को पुलिस बल एवं ग्रामीण जन के साथ चितावल सोन नदी पुलिया से लेकर क्योटली तरफ पैदल नदी मे सर्चिग के दौरान पुलिया से करीब 1.5 किमी की दूरी पर एक लाश नदी के पानी में बहता हुआ दिखा जो पुलिस एंव ग्रामीण जन की मदद से शव को बाहर निकलवाया गया शव की पहचान परिजन व्दारा गुमशुदा विनय केवट के शव होना शिनाख्त किया गया मर्ग कार्यवाही पश्चात गुमशुदा मृतक विनय केवट के शव का पीएम सीएचसी चितरंगी से कराया गया है दिनांक 6/10/24 को शाम कमलेश केवट पिता रामाधार केवट उम्र 19 बर्ष एंव विनय केवट पिता सुब्बालाल केवट उम्र 19 दोनो निवासी तमई चौकी नौडिहवा थाना गढवा जिला सिगंरौली के ग्राम चितावल तरफ से लोहंदा तरफ पैदल जाते समय चितावल सोन नदी पुल पर चितरंगी तरफ से एक मोटर साईकिल मे सवार 03 व्यक्ति वाहन को काफी तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाते हुये मोटर साईकिल चालक द्वारा पैदल जा रहे 02 व्यक्ति (कमलेश, विनय) को टक्कर मार कर एक्सीडेन्ट कर दिये जिससे 04 व्यक्तियों को चोटें आई एवं 01 व्यक्ति विनय केवट का कोई पता न चलने से गुमइंसान क्र. 23/2024 दिनांक 07/10/2024 कायम कर गुमशुदा की पता तलास पर एंव आरोपी मोटर साईकिल एचएफ डिलक्स MP66ML2577 के अज्ञात चालक के विरूध्द अप० क्र. 364/2024 धारा 281,125 ए बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना की जा रही है उक्त कार्यवाही मे मत्वपूर्ण योगदान निरी. अनिल कुमार पटेल, उनि उदयचन्द्र करिहार, सउनि रमेश प्रसाद साकेत, रामचरण सतनामी, शिवाकांत बागरी, प्रआर. फूल सिह, त्रिभुन सिंह, धीरेन्द्र पटेल, आर. सहजानन्द, महफूज खाँन, विजय यादव, चन्द्रकेश यादव, जयप्रकाश पाल, अमित यादव,राजा, राजेश मिश्रा व एसडीआरएफ की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही