सिंगरौली, 12 दिसम्बर 2025। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत सिंगरौली जिले के 250 श्रद्धालु आज भक्तिमय माहौल में शोभनाथ एवं द्वारिकापुरी दर्शन के लिए रवाना हुए। सरई ग्राम रेलवे स्टेशन पर भजन-कीर्तन के मधुर स्वरों के बीच तीर्थयात्री उत्साह और उमंग के साथ विशेष ट्रेन में अपनी पवित्र यात्रा पर निकले।
कलेक्टर श्री गौरव बैनल के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न क्षेत्रों—सिंगरौली नगरीय व ग्रामीण, देवसर, बरगवां, चितरंगी और माड़ा—से श्रद्धालुओं को आरक्षित बसों के माध्यम से सरई ग्राम रेलवे स्टेशन पहुँचाया गया। कलेक्ट्रेट परिसर से मुख्य दल को सिंगरौली विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दिलीप शाह ने फूल-मालाएं पहनाकर एवं बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर परिसर में भावपूर्ण दृश्य देखने को मिला, जहाँ श्रद्धालु यात्रा की तैयारी में भक्ति गीत गाते दिखाई दिए। तीर्थयात्रा के शुभारंभ के दौरान तहसीलदार सविता यादव सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।
श्रद्धालु विशेष ट्रेन द्वारा पावन स्थलों सोमनाथ और द्वारिकाधाम के दर्शन हेतु प्रस्थान कर रहे हैं, जिससे पूरे जिले में धार्मिक उत्साह का वातावरण व्याप्त है।






