December 1, 2024

निवास पुलिस ने धर्म परिवर्तन करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार

Please Share





सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री  के कुशल निर्देशन में एसडीओपी देवसर राहुल सैयाम के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शेषमणि पटेल एवं चौकी प्रभारी उपनिरी. मनोज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा धर्म परिवर्तन करने वाले आरोपी को निवास पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल फरियादीया मुन्नी बैगा पति जयचन्द्र बैगा द्वारा चौकी निवास मे दिनाक 29/11/24 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम निवास का उदयचन्द्र साहू द्वारा पैसो की लालाच देकर हिन्दू धर्म से इसाई धर्म अपनाने के लिये कहा जाता है आज दिनाक 29/11/24 के लगभग 10 दिन पूर्व ग्राम निवास का उदयचन्द्र साहू हमारे घर आकर बोल रहा था की हिन्दू धर्म में कोई ताकत नहीं है तुम लोग इसाई धर्म अपना लो दस हजार रूपये शुरू में देगे फिर हर महीना पैसा मिलता रहेगा लडके बच्चो की नौकरी भी लगवा देगे बहुत सुबिधाये इसाई धर्म मे मिलता है बोले थे की सिन्दूर टिकुली बुदवा छोडना पड़ेगा फिर मैं लोगो से बताई उस बक्त हमारी समधन सुनीता बेगा एवं हमारे पति भी थे उदयचन्द्र साहू के घर लोग प्रार्थना करने भी जाते उक्त फरियादी के रिपोर्ट पर चौकी निवास मे अप. क्र. 0200/24 धारा 3/5 म.प्र. धार्मिक स्वतंत्रता अधि 2021 कायम कर आरोपी के कब्जे से ईसाई धर्म से सबंधी किताब जप्त किया गया व आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया सराहनीय योग्यदान रहा थाना प्रभारी सरई शेषमणि पटेल  चौकी प्रभारी निवास उप निरी मनोज सिह चौकी प्रभारी निगरी उनि विनव शुक्ला स.उनि. दीपनारायण स.उ.नि त्रिवेणी पाल प्र.आर. 459 ज्ञानेन्द्र सिंह आर. 79 प्रभात कुमार दुबे आर. 498 बिट्टू सिंह  आर. 716 अमित कुमार आर. 520 रविराज सिंह चौकी निवास का सराहनीय योग्यदान रहा।