झरकटा शासकीय उचित मूल्य की दुकान से सात लोगों द्वारा किया गया शिकयत नहीं मिल पा रहा खाद्यान्न - Vindhya City News
December 26, 2024

झरकटा शासकीय उचित मूल्य की दुकान से सात लोगों द्वारा किया गया शिकयत नहीं मिल पा रहा खाद्यान्न

Please Share

चितरंगी ब्लॉक के शासकीय उचित मूल्य की दुकान झरकटा में 7-8 लोगों को नहीं दिया गया है खाद्यान्न जिसकी शिकायत 181 पर आठ लोगों द्वारा किया गया है जिसमें किसी का 7 महीने का खाद्यान्न नहीं दिया गया है किसी का 3 महीने का खाद्यान्न नहीं दिया गया है किसी का 4 महीने का खाद्यान्न ना देने का लगाया गया है आरोप अब यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा कि कोटेदार द्वारा क्यों खाद्यान्न नहीं दिया गया है या फिर उच्च अधिकारियों का संरक्षण में यह सब किया जा रहा है लेकिन अब इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता क्योंकि जांच के बाद ही क्लियर होगा कि क्या सच्चाई है क्योंकि 7-8 लोगों द्वारा शिकायत किया गया है सहकारिता विभाग के अधिकारी संदेश के घेरे में क्योंकि यह कोई छोटी बात तो है नहीं की सात- आठ लोगों का खाद्यान्न नहीं मिला है अब देखना यह है कि खबर चलने के बाद जांच कर कार्रवाई होती है या फिर उच्च अधिकारियों द्वारा लीपा पोती कर दिया जाएगा