बनो किसी के जिंदगी का गुड़ सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) योजना एंव यातायात नियमो के जागरूकता कार्यक्रम का सेंट जोसेफ स्कूल विद्यालय में कार्यक्रम का हुआ आयोजन - Vindhya City News
December 26, 2024

बनो किसी के जिंदगी का गुड़ सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) योजना एंव यातायात नियमो के जागरूकता कार्यक्रम का सेंट जोसेफ स्कूल विद्यालय में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Please Share



श्री मनीष खत्री (भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली के मार्गदशन एवं श्री शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिगरौली एंव श्री पी.एस. परस्ते सीएसपी विन्ध्यनगर के निर्देशन में जगह-जगह आयोजित किया जा रहा जागरुकता कार्यक्रम कार्यवाही का विवरण सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम, एवं यातायात नियमों की जागरुकता हेतु लगातार यातायात प्रर्वतन की कार्यवाही की जा रही है, जिसके तारतम्य में आज दिनांक 05.12. 2024 को थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी के द्वारा सडक परिवहन एव राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सडक दुर्घटनाओ में गंभीर रूप से घायल व्यक्तिओ को (गोल्डन अवर) अर्थात दुर्घटना घटित होने के एक घंटे के भीतर गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल/ट्रामा केयर सेंटर पहुंचा कर जान बचाने के लिए प्रोत्साहन अवार्ड हेतु गुड सेमेरिटन योजना बनायी गई है, गंभीर रूप से घायल व्यक्ति अर्थात बडी शल्य चिकित्सा या तीन दिन से अधिक अस्पताल में भर्ती होना, ब्रेन इनजुरी, रीढ की हड्डी मे इनजुरी होना शामिल है सेंट जोसेफ स्कूल बैढन में आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रमः- गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर आमजनता के बीच मे पहुंचाने हेतु उत्कृष्ठ विद्यालय बैढन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 500 छात्र-छात्राओ को योजना से संबधित जानकारी दी गई साथ ही दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने एवं पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट लगाने हेतु वताया गया, चार पहिया वाहनों में सीटबेल्ट लगाने हेतु वताया गया, वाहनों को निर्धारित गतिसीमा से अधिक न चलायें, शराब पीकर वाहन को न चलायें, यातायात नियमों का पालन किए जाने की शपथ दिलाई गई गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) योजना के तहत प्रोत्साहन हेतु 5000/- रूपये पुरूस्कार एंव प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाने का प्रवाधान – उक्त योजना के तहत संकड दुर्घटनाओ नाओ में गंभीर घायल व्यक्तिओ को गोल्डन अवर में अस्पताल पुहचाने वाले व्यक्ति को सड़क परिवहन एव राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उक्त योजना के तहत प्रोत्साहन स्वरूप 5000/-रूपये पुरूस्कार एंव प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाने का प्रवाधान है सिंगरौली यातायात पुलिस आमजन से अपील करती है कि दो पहिया वाहन में हेलमेट अवश्य लगाये, यातायात के समस्त नियमो का पालन कर सडक दुर्घटनाओ से बचे, सिंगरौली पुलिस आपकी सेवा मे सदैव तत्पर सराहनीय भूमिका, निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी, थाना प्रभारी यातायात  यातायात  स्टाफ  सउनि शिवेन्द्र  प्रआर उमेश बागरी,, आर प्रवेश तिवारी एंव अन्य समस्त यातायात स्टॉप की सराहनीय योगदान रहा