अनूपपुर Archives - Vindhya City News https://vindhyacitynews.in/archives/tag/अनूपपुर Mon, 04 Nov 2024 16:31:21 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://vindhyacitynews.in/wp-content/uploads/2024/10/cropped-VCN-t-32x32.jpg अनूपपुर Archives - Vindhya City News https://vindhyacitynews.in/archives/tag/अनूपपुर 32 32 192473182 भाईदूज को 16 दिन बाद मिली गुमी बहन,अस्पताल प्रशासन ने भेजा घर https://vindhyacitynews.in/archives/224 https://vindhyacitynews.in/archives/224#respond Mon, 04 Nov 2024 16:31:12 +0000 https://vindhyacitynews.in/?p=224 अनूपपुर। जिला अस्पताल अनूपपुर में विगत एक सप्ताह से अधिक समय से रह रही 33...

The post भाईदूज को 16 दिन बाद मिली गुमी बहन,अस्पताल प्रशासन ने भेजा घर appeared first on Vindhya City News.

]]>

अनूपपुर।

जिला अस्पताल अनूपपुर में विगत एक सप्ताह से अधिक समय से रह रही 33 वर्षीय अज्ञात महिला जो मानसिक रूप से बीमार रही है की विभिन्न माध्यमों से पुलिस,अस्पताल प्रबंधक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा खोजबीन करने पर परिजनों के पता होने से 3 नवंबर भाईदूज के दिन 16 दिन बाद गुमी हुई बहन भाई एवं परिजनों को शकुशल मिल सकी जिस पर जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा शासकीय वाहन से पैतृक घर भेजा।

इस संबंध में बताया गया कि जिला मुख्यालय शहडोल के वार्ड क्रमांक 11 इतवारी मोहल्ला निवासी सबाना बेगम पिता स्व,लाल मोहम्मद जो मानसिक रूप से बीमार रहती है विगत 18 अक्टूबर को बिना बताए घर से निकल गई। परिजनों द्वारा अनूपपुर,शहडोल,कटनी एवं जबलपुर आदि क्षेत्रों में खोजबीन कर रहे थे वही सबाना बेगम विगत एक सप्ताह से अधिक समय से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जिला अस्पताल अनूपपुर में लाकर रखे जाने पर रह रही थी जिसकी अस्पताल प्रबंधन एवं कर्मचारियों द्वारा देखभाल की जा रही थी इस संबंध में सिविल सर्जन द्वारा पुलिस को जानकारी देते हुए अज्ञात महिला की सुरक्षा की बात कही इस बीच 3 अक्टूबर की सुबह जिला अस्पताल अनूपपुर के नर्सिंग ऑफिसर आशीष जेम्पस जो रिजर्वेशन कराने रेलवे स्टेशन अनूपपुर गए रहे ने रेलवे स्टेशन के पास गुमशुदा की तलाश के संबंध में लगे एक पंपलेट को देखने बाद फोटो में एवं अस्पताल में रह रही अज्ञात महिला एक जैसे दिखने पर पुलिस,अस्पताल के कर्मचारियों, सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल ने परिजनों को फोन से चर्चा की गई जिस पर फोटो के माध्यम से पहचान होने पर सबाना बेगम के भाई मो,रमजान, मो,फिरोज, रुखसार बेगम के अनूपपुर जिला अस्पताल आने पहचान कर लेने पर सबाना बेगम को अस्पताल पुलिसचौकी की पुलिस ने परिजनों को सौपा ।

इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ,एस,सी,राय ने भाई दूज त्यौहार के अवसर पर भाई बहन के मिलने की खुशी में सबाना बेगम को परिजनों के साथ उसके पैतृक घर शहडोल शासकीय वाहन से भेजा,भाईदूज के दिन 16 दिन से गुमी बहन को पा कर दोनों भाई एवं अन्य परिजन खुश हुए परिजनों के द्वारा सभी सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया। अज्ञात महिला की खोजबीन करने में जिला अस्पताल पुलिसचौकी अनूपपुर प्रभारी हरपाल सिंह परस्ते,आरक्षक कमलेश प्रसाद,आशीष तिवारी,सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल,सीनियर नर्सिंग ऑफिसर नीना खेस,नर्सिंग आफीसर आशीष जेम्पस,दौलत कुमार दाहिया के साथ अनेको लोगों ने खोजबीन करने एवं देखरेख करने में महत्वपूर्ण सहयोग किया।

The post भाईदूज को 16 दिन बाद मिली गुमी बहन,अस्पताल प्रशासन ने भेजा घर appeared first on Vindhya City News.

]]>
https://vindhyacitynews.in/archives/224/feed 0 224