December 1, 2023

VINDHYA CITY NEWS

सच्‍ची खबर अच्‍छी खबर

बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं UPI Payments, हैकिंग से भी सुरक्षित रहेगा आपका एकाउंट

मित्रों के साथ शेयर करें

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के मुताबिक, यूजर्स उसकी खास सुविधा की मदद से बिना इंटरनेट के भी यूपीआई पेमेंट (UPI Payment without Internet) कर सकते हैं। यही नहीं, स्‍मार्टफोन के साथ ही बेसिक कीपैड फोन के जरिये भी यूपीआई पेमेंट्स हो सकता है। इसके लिए आपका फोन नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना जरूरी है।

केंद्र सरकार लगातार डिजिटल पेमेंट (Digital Payments) को बढ़ावा दे रही है। कोरोना संकट के दौरान लोगों ने नकद के बजाय डिजिटल पेमेंट को तरजीह भी दी। इससे यूपीआई ट्रांजेक्‍शंस (UPI Transactions) में तेजी से इजाफा दर्ज किया गया। हालांकि, यूपीआई ट्रांजेक्‍शंस के लिए सबसे ज्‍यादा जरूरी इंटरनेट है। अगर इंटरनेट उपलब्‍ध ना हो तो डिजिटल पेमेंट करना मुश्किल हो जाता है। अभी भी देश के कई हिस्‍सों में इंटरनेट सुविधा नहीं पहुंच पाई है। अगर आप भी इंटरनेट नहीं होने के कारण यूपीआई ट्रांजेक्‍शन नहीं कर पा रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। आज हम आपको बता रहे हैं कि आप बिना इंटरनेट के भी यूपीआई पेमेंट्स (UPI transactions without Internet) कैसे कर सकते हैं।

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के मुताबिक, आप बिना इंटरनेट के भी अपने फोन से यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) कर सकते हैं। इंटरनेट नहीं होने पर एनपीसीआई की *99# सुविधा के जरिये आप यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। यही नहीं, आप स्‍मार्टफोन के साथ ही बेसिक कीपैड फोन के जरिये भी यूपीआई पेमेंट्स कर सकते हैं।

क्‍या है एनपीसीआई की *99# सुविधा
एनपीसीआई की *99# सुविधा यूएसएसडी (USSD) पर आधारित मोबाइल बैंकिंग सर्विस है। इसे नवंबर 2012 में शुरू किया गया था। शुरू में यह सर्विस बीएसएनएल और एमटीएनएल के यूजर्स के लिए ही उपलब्ध थी। ध्‍यान रखें कि *99# के जरिये यूपीआई पेमेंट के लिए आपके फोन नंबर का बैंक अकाउंट से लिंक होना जरूरी है। इसके अलावा उसी फोन नंबर से पेमेंट ऐप पर एक बार रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है।

NPCI की सेवा से कैसे भेजें पैसे

  • सबसे पहले फोन का डायल पैड ओपन करें और *99# टाइप करने के बाद कॉल बटन को टैप करें।
  • अब आप नए मेन्यू पर पहुंच जाएंगे। इसमें आपको 7 ऑप्शन्स मिलेंगे।
  • मेन्यू में Send Money, Receive Money, Check Balance, My Profile, Pending Requests, Transactions और UPI PIN ऑप्शंस मिलेंगे।
  • अगर आपको केवल पैसे भेजना है तो डायल पैड पर नंबर 1 दबाकर Send Money ऑप्शन चुनें।
  • इसके बाद फोन नंबर, यूपीआई आईडी या अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड का इस्‍तेमाल कर पैसे भेज सकेंगे।
  • इसके बाद अमाउंट लिखें और ट्रांजेक्शन को पूरा करने के लिए 4 या 6 अंकों का UPI PIN एंटर करें।
  • फिर ‘send’ के लिये कीपैड टैप करें।


अपने क्षेत्र के व्‍हाट्स एप्‍प ग्रुप एवं फेसबुक ग्रुप से जुड़ने, के लिए यहां क्लिक करें

   लाइक फ़ेसबुक पेज     

   यूट्यूब चैनल लाइक एवं सब्सक्राइब   

मोबाइल एप्प डाऊनलोड   

कृपया ज्‍यादा से ज्‍यादा शेयर करें। तथा कमेंट में अपने विचार प्रस्‍तुत करें।

सबसे पहले न्‍यूज पाने के लिए नीचे लाल बटन पर क्लिक करके सब्‍सक्राइब करें।

अगर दुनिया से पहले चीजों को जानने का जुनून है, खबरों के पीछे की खबर जानने का चस्का है, आपकी कलम में है वो ताकत, जो केवल सच लिखे, जिसे पढ़ने के लिए लोग बेताब हो।

तो आइये हमारे साथ और अपनी कलम की सच्‍चाई को सबके सामने रखने का मौका आज ही रजिस्‍टर करें हमारे साथ या फिर बिना रजिस्‍टर के भी अपने विचार सबके सामने रख सकते हैं। आपके विचारों को सबके सामने लाने का जिम्‍मा हमारा।

अभी रजिस्‍टर करें

अपने विचार रखें

हाल की खबरें


मित्रों के साथ शेयर करें
%d bloggers like this: