सिंगरौली 13 मार्च 2025विगत दिवस आयोजित मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना के तहत आपात्रो का विवाह कराने वाले पंचायत सचिव, रोजगार सहायक एवं जिन आपात्रो का विवाह हुआ है उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही किया जायें सामूहिक विवाह समारोह में अपात्रो का विवाह कराने से संबंधित विषय विंदु पर चर्चा करते कहा कि मेरे संज्ञान में यह बात आई है कि समारोह के दौरान आपात्र जोड़ो का विवाह कराया गया है जो अत्यन्त ही गंभीर कदाचरण का मामला है। कलेक्टर ने जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो को निर्देश दिए है कि सामूहिक विवाह समारोह हेतु प्राप्त ऐसे आवेदनों की खुद से जॉच कर यदि आवेदन आपात्र मिला तो संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक इस कार्य हेतु नियुक्त अन्य कर्मचारियों सहित आपात्र जोड़ो के भी विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के साथ विवाह के दौरान प्रदान की आर्थिक सहायता राशि की वापसी कराए
अपात्रो की शादी कराने वाले सचिव रोजगार सहायक सहित शादी करने वालो के विरूद्ध दर्ज कराए एफआईआर :श्री शुक्ला
