उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेटहाडाड़ एवं ओड़गड़ी विद्यालय का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण
सिंगरौली 28 नवम्बर 2024/ कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा जिलें के शासकीय विद्यालायों में गुणवंत्तायुक्त शिक्षा के साथ साथ समय पर खुलने तथा गुणवंत्तायुक्त मध्यान भोजन छात्रों को दिये जानें के लिए जिलाधिकारियों को पूर्व से ही निर्देश जारी कियें गये है इसी कड़ी में आज कलेक्टर श्री शुक्ला के द्वारा औचक रूप से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेटहाडाड़ एवं ओड़गड़ी का निरीक्षण किया गया जहा बेटहाडाड़ के कंक्षा 10 वी एवं 12 के छात्रो संवाद कर पठन पठान की जानकारी ली साथ ही उनके समस्याओं को भी सुना बच्चों को मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया एवं स्वंय 12 वी कक्षा कला संकाय के छात्र छात्राओं को महापुरूषों के जीवनी के बारे में विस्तार से पढ़ाया गया वही किसोरी छात्राओं को अपने नजदीकी आगनवाड़ी केन्द्र से पौष्टिक आहार प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया वही पूर्व माध्यमिक विद्यालय ओड़गड़ी पहुचकर छात्र छात्राओं से दिये जाने वाले मध्यान भोजन के संबंध में जानकारी ली गई साथ छात्रो को परोसे जाने वाले मध्यान भोजन के गुणवत्ता की जॉच कलेक्टर द्वारा किया गया कलेक्टर को विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अवगत कराया कि हम लोगो पर्याप्ता मात्रा में भोजन नही दिया जा रहा है तथा भोजन गुणवत्तायुक्त नही रहता है जिस पर कलेक्टर के द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुये जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को विद्यालय में मध्यान भोजन उपलंब्ध कराने वाले गीतांजली महिला स्व सहायता समूह को मध्यान भोजन उपलंब्ध कराने के कार्य से पृथक करने का निर्देश दिया गया वही ओड़गड़ी के छात्रो ने बताया कि हमारे गावं में शौचालय नही बने है जिस पर कलेक्टर ने छात्रो को अश्वस्त किया कि शीघ्र ही आपके गांव में शौचालय का निर्माण कराया जायेगा कलेक्टर विद्यालय के प्राचार्य को विद्यालय की साफ सफाई कराने के साथ कक्षाओं में विद्युत व्यवस्था में सुधार कराने का निर्देश दियें
More Stories
सिंगरौली पुलिस नाइट काम्बिग गस्त के दौरान 218 आरोपियों पर पुलिस ने किया कार्रवाई
निवास पुलिस ने धर्म परिवर्तन करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार
झरकटा शासकीय उचित मूल्य की दुकान से सात लोगों द्वारा किया गया शिकयत नहीं मिल पा रहा खाद्यान्न