सिंगरौली// चितरंगी ब्लॉक अन्तर्गत बैरदह ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत व्यक्तिगत लाभ की योजना में फर्जीवाड़ा सामने आया है अलग अलग व्यक्ति के नाम पर फर्जी मस्टररोल भरे गए और मजदूरों के नाम से भुगतान उठा लिया जा रहा है मस्टररोल जारी कर प्रत्येक मास्टर में 10-10 श्रमिकों के नाम से राशि उठाई जा रही है जिसमें फर्जीवाड़े के मामले दिख रहे हैं लेकिन हकीकत तो यह है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में सरपंच और सचिव के ऊपरी कमाई का यह बड़ा जरिया है। जब से व्यक्तिगत लाभ की योजना मनरेगा में प्रारंभ हुई है, तब से लेकर नियमित रूप से ग्राम पंचायतों में लोगों के नाम से सीधे ही आवेदन होते हैं, काम स्वीकृत हो जाता है और उस काम पर मशीन से कार्य कराकर भुगतान को उठा लिया जाता है इसमे जनपद अधिकारी भी संदेह के घेरे में: दूसरी ओर इसी प्रकरण में श्रमिकों के नाम का भुगतान हुआ है, सवाल तो यह है कि आखिर भुगतान हुआ कैसे। इसलिए व्यवस्थापक भी संदेह के घेरे में है
More Stories
सिंगरौली पुलिस नाइट काम्बिग गस्त के दौरान 218 आरोपियों पर पुलिस ने किया कार्रवाई
निवास पुलिस ने धर्म परिवर्तन करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार
झरकटा शासकीय उचित मूल्य की दुकान से सात लोगों द्वारा किया गया शिकयत नहीं मिल पा रहा खाद्यान्न