December 9, 2024

जातिगत टिप्पणी पर कांग्रेस ने जताया आक्रोश राज्य मंत्री माफी मांगें नहीं तो कराएंगे एफआइआर

Please Share


सिंगरौली राज्यमंत्री राधा सिंह का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें जातिगत टिप्पणी करते सुनी जा रही है मामले को लेकर कांग्रेस ने राज्यमंत्री से माफी मांगने की मांग की कांग्रेस कमेटी सिंगरौली ग्रामीण के जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र द्विवेदी ने सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में कहा कि एक जाति विशेष पर मप्र की राज्यमंत्री द्वारा टिप्पणी करना कहीं से भी शोभा नहीं देता राज्यमंत्री संवैधानिक पद पर हैं जहां इस बात की शपथ ली जाती है कि उनके पास कोई भी व्यक्ति आता है तो उसके साथ वह बिना राग द्वेष के व्यवहार करेंगे इस बात को लेकर राज्यमंत्री राधा सिंह को ही नहीं बल्कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी पूरे प्रदेश से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि उनके मंत्रिमंडल में राधा सिंह पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री हैं उन्होंने कहा कि यदि राज्यमंत्री माफी नहीं मांगती हैं तो कांग्रेस पार्टी उनके विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराएगी यदि एफआइआर नहीं होगी तो कांग्रेस पार्टी ब्लाक मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन करेगी इस दौरान कांग्रेस नेता राम अशोक शर्मा, अशोक सिंह पैगाम, चितरंगी ब्लॉक अध्यक्ष संकठा सिंह चौहान, जिपं सदस्य कमलेंद्र सिंह मौजूद रहे गत दिवस दुरदुरा के बैगा जनजाति के लोग मंत्री के घर पहुंचे थे मंत्री इन्हीं से कह रही थीं कि सयानन से पूछा कि ठकुरन के पैर धोवत-धोवत बाल सफेद होइगे