Breaking
13 Mar 2025, Thu

23 नवयुगल बंधे परिणय सूत्र मैं थामा एक-दूजे का दामन,लिए सात फेरे,जनप्रतिनिधियों ने घराती बनकर बारातियों का किया स्वागत

बहोरीबन्द जनपद का सामूहिक विवाह आयोजन हुआ आयोजित

कटनी/बहोरीबंद । कटनी जिले के विकासखण्ड बहोरीबंद मैं मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन बहोरीबंद के मरही माता मंदिर मे गुरुवार को आयोजित हुआ।जहां मरही माता मंदिर से बारात निकली व नगर भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुँची।
जहां जनप्रतिनिधियों ने घराती बनकर बारातियों का स्वागत किया। विधि-विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह संपन्न कराया गया। इस सामूहिक विवाह में 23 नवयुगलों ने एक-दूजे का दामन थामा। हिन्दू रीति रिवाज से विवाह संपन्न हुआ ।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा,दीनदयाल अंत्योदय समिति अध्यक्ष सुनील जयरत्नम,एसडीएम राकेश चौरसिया, जनपद उपाध्यक्ष सोनम चौधरी, जनपद सीईओ अभिषेक कुमार,जनपद सदस्य प्रवीण यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपू शुक्ला, पीयूष अग्रवाल उपस्थित रहे ।
विवाह बंधन में बंधने वाले प्रत्येक जोड़े को 49 रूपये की स्वीकृति राशि पत्रक जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रदान किया गया।


वर-वधु को भेंट किया गया तुलसी का पौधा-
समारोह को संबोधित करते हुए एसडीएम राकेश चौरसिया ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना एक महत्वपूर्ण योजना है। ऐसे परिवार जो गरीबी के कारण अपनी कन्या का विवाह करने में सक्षम नहीं होते हैं, उन कन्याओं के विवाह के लिए यह योजना बनाई गई है। इस योजना में जाति-धर्म का कोई बंधन नहीं रखा गया है। हर जाति धर्म के गरीब लोग इस योजना में अपनी कन्या का विवाह कराने के लिए पात्र है।
साथ ही नवदम्पत्ति के सुखद भविष्य हेतु तुलसी का पौधा भी नव दम्पत्त्ति को जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों के द्वारा प्रदाय किया गया व उज्ववल भविष्य की कामना का शुभाशीष दिया गया।
इस दौरान परियोजना अधिकारी सतीश पटेल, एसएडीओ आर के चतुर्वेदी, राकेश लोधी,बीसी नवीन साहू, पीसीओ बिनोद तिवारी, उपयंत्री सुशील साहू, धीरेन्द्र मिश्रा, आरती पाल, आदर्श सिंह सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियो एवं वर वधु के परिजन , रिश्तेदारो की उपस्थिति रहीं।

पहले शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *