December 1, 2024

70 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राहियों के बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड

Please Share

शहडोल 4 नवम्बर 2024- कलेक्टर डॉ.केदार सिंह के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा के निर्देशन में 70 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज जिला चिकित्सालय शहडोल में 70 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके श्री लीलाधर खोडियार का आयुष्मान कार्ड बनाया गया जिसमें सिविल सर्जन डॉ. जीएस परिहार ने आयुष्मान कार्ड सौंपा। इसी प्रकार जिले के समस्त विकासखंडो के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, ग्राम पंचायतो तथा शहरी क्षेत्रों में जिला चिकित्सालय, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं नगर पालिका एवं नगर पंचायत कार्यालयों में भी आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।