सिंगरौली पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के कुशल निर्देशन एवं शिव कुमार वर्मा (रा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सतत मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चितरंगी उनि. सुरेन्द्र यादव व्दारा दिनांक 03/11/2024 को दरमियानी रात काबिंग गस्त दौरान मुखबिरों को सक्रिय कर आरोपियो की धरपकड हेतु स्वयं के नेतृत्व में टीमें रवाना किया गया टीम द्वारा थाना चितरंगी के अपराध क्रमांक 338/2020 धारा 363,366,34 भादवि 3 (2) (v) SCST ACT में 04 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी आविद खान पिता अलाउद्दीन खान उम्र 22 वर्ष निवासी रेहडा थाना गढ़वा जिला सिगरौली (म.प्र.) को गढवा थाना क्षेत्र के ग्राम रेहडा से गिरफ्तार कर तथा माननीय न्यायालय देवसर द्वारा जारी आरोपी गिरफ्तारी वारंटी मुशीलाल यादव पिता बबलू यादव उम्र 28 वर्ष निवासी चितरंगी जिला सिगरौली (म.प्र.) को चितरंगी से गिरफ्तार किया जाकर स्थाई वारंटी को माननीय विशेष न्यायालय एससी/एसटी एक्ट न्यायालय बैढन जिला सिगरौली (म.प्र.) के समक्ष तथा आरोपी गिरफ्तारी वारंटी को माननीय न्यायालय देवसर पेश किया गया उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदान उनि. सुरेन्द्र यादव (प्रभारी थाना चितरंगी), सउनि. आर. डी. वर्मा, आर. 647 भैयालाल यादव, आर. 679 आशीष पाल, आर. 558 नन्दलाल यादव आर. 572 सुदर्शन चौहान, आर. 99 बीर प्रताप सिह, आर. 650 सुभम पटले, म. आर. 638 मागी सोलकी, म.आर. 464 प्रतिमा टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही
More Stories
सिंगरौली पुलिस नाइट काम्बिग गस्त के दौरान 218 आरोपियों पर पुलिस ने किया कार्रवाई
निवास पुलिस ने धर्म परिवर्तन करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार
झरकटा शासकीय उचित मूल्य की दुकान से सात लोगों द्वारा किया गया शिकयत नहीं मिल पा रहा खाद्यान्न