November 14, 2024

धानी पंचायत में आवास में हुआ घोटाला शिकायत पहुंच सीईओ के पास अब क्या होगी जांच

Please Share



सिंगरौली जिले के चितरंगी ब्लाक अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत धानी में आवास में हुआ घोटाला जिसकी शिकायत पहुंची जनपद कार्यालय चितरंगी शिकायत पत्र में राकेश पाठक पिता दुलारमनी पाठक द्वारा सचिन पर लगाया गया गंभीर आरोप आरोप यह है कि ग्राम पंचायत में कुल एक सौ बीस आवास मे से 40 आवास हि नहीं बना है आज दिनांक तक निर्माण नहीं हुआ आज दिनांक तक ग्राम पंचायत सचिव द्वारा सभी आवास कम्पलीट बताया गया है जो मैदान अस्तार पर 40 आवास की निम तक नही खनी गई है अब यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा की पंचायत में 40 आवास गया तो गया कहां अब देखना या है कि खबर चलने के बाद क्या इसकी जांच होगी या फिर ठंडा बस्ती में रख दिया जाएगा