Breaking
13 Mar 2025, Thu

चितरंगी पुलिस ने एक नाबालिग अपृहता एव एक गुमशुदा को दस्तयाब कर किया परिजनो को सुपुर्द

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री  के कुशल निर्देशन एवं  शिव कुमार वर्मा (रा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सिंगरौली के सतत मार्गदर्शन तथा आशीष जैन (रा.पु.से.) अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चितरंगी के सतत निगरानी में चलाये जा रहे मुस्कान अभियान अन्तर्गत थाना प्रभारी चितरंगी उनि. सुरेन्द्र यादव व पुलिस स्टाफ द्वारा नाबालिक अपहृता उम्र 16 वर्ष निवासी सुकहर थाना चितरंगी को मुखबिर सूचना पर आज दिनांक 30/01/2025 को बैढन से दस्तयाब कर एवं थाना चितरंगी की गुमशुदा महिला फूलमती देवी सिह गोड पति अतिबल सिह गोड उम्र 60 वर्ष निवासी चितरंगी बगमनवा टोला को थाना गढवा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम केकराव से दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया गया उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदान उनि. सुरेन्द्र यादव (प्रभारी थाना चितरंगी), म.उनि. उमेश तिवारी, आर. वीर प्रताप सिह, सुदर्शन चौहान, भैया लाल यादव, म.आर. प्रतीमा टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रहा है

पहले शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *