सीधी । मझौली
जरूरतमंद और पीड़ित लोगों की मदद करने का जज्बा हो और दिल में संवेदनशीलता और उदारता हो तो नियमों से परे भी मदद की जा सकती है। इसका उदाहरण जनपद पंचायत मझौली में पदस्थ सीईओ एसएन द्विवेदी ने पेश किया, जिनकी संवेदनशीलता और उदारता उनकी कार्यशैली में झलकती और दिखती है।
जिसका ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब मझौली नगर क्षेत्र के एक दिव्यांग को दिवाली से पहले अपने हाथों से ट्राइसाइकिल देकर खुश होने का मौका दिया। दिव्यांग के मुताबिक ये मदद उसके लिए किसी सपने से कम नहीं थी.
आपको बता दें कि मझौली नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 निवासी कंधई उर्फ कल्लू कोल पिता फदुला कोल उम्र 55 वर्ष, जो गरीब, भूमिहीन और बेसहारा जीवन यापन करते हैं, 15 साल पहले एक वाहन दुर्घटना में अपना पैर खो चुके थे और डॉक्टरों को उसका एक पैर काटना पड़ा, उसे ट्राइसाइकिल की सख्त जरूरत थी, जिसके संबंध में समाजसेवियों ने सीईओ को जानकारी दी, जिसे उन्होंने गंभीरता से लिया और अगले ही दिन उस दिव्यांग को अपने कार्यालय में बुलाया और उसे ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराई।
More Stories
सीधी में समय पर एम्बुलेंस सेवा न मिलने पर कार्रवाई
रीवा एयरपोर्ट से उड़ेंगी दो 19 सीटर फ्लाइट्स, भोपाल, जबलपुर, खजुराहो और सिंगरौली होंगे कनेक्ट