November 14, 2024

आदिवासी मजदूरों ने खटाई रोजगार सहायक पर लगाये गंभीर आरोप

Please Share





जनपद पंचायत चितरंगी के ग्राम पंचायत खटाई में कार्यरत रोजगार सहायक से परेशान सैकड़ो आदिवासी मजदूर जनपद मुख्यालय चितरंगी पहुंचे,मुख्यकार्यपालन अधिकारी से मिलकर न्याय की लगाई गुहार,जहां पर ग्राम  चिकनी में तालाब निर्माण मैं फर्जी मस्टर रोल भरकर राशि निकाल लिया गया वही पुलिया और सामुदायिक शौचालय की राशि भी निकाल ली गई हैं पर अभी तक स्थल से उक्त निर्माण कार्य है   स्थल से गायब सरपंच,सचिव,रोजगार सहायक,भ्रष्टाचार की चादर ओढ़कर गरीब आदिवासी मजदूर के नाम की हाजिरी भरकर राशियों का कर रहे हैं बंदरबांट,इतना ही नहीं जेसीबी मशीन से कार्य करवा कर दिल्ली,मुंबई,गोवा,पुणे में रहने वाले मजदूरों की भरी जा रही है हाजिरी,वैसे भी खटाई पंचायत के लिए कोई नई बात नहीं है,यहां तो अक्सर पैसा निकाल कर बिना काम कराये ही गोलमाल कर दिया जाता है।आरोप यह भी लगा है कि अपना हिस्सा लेकर मौन हो जाते हैं जिम्मेदार अधिकारई जैसे इंजीनियर एसडीओ और अधिकारी कर्मचारी,क्या आगे कुछ होगी कार्यवाही या सर चढ़कर बोलेगा भ्रष्टाचार अब देखना या है कि इस पर जांच कर कार्रवाई की जाती है या फिर लीपा पोती कर दिया जाएगा