November 14, 2024

विजयादशमी के पावन पर्व पर अमरपुर खंड में निकला स्वयं सेवकों का पथ संचलन।

Please Share

उमरिया जिले के मानपुर जनपद पंचायत अंतर्गत अमरपुर खंड में विजयदशमी के पावन पर्व पर रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सैकड़ों स्वयं सेवकों ने मातृ भूमि की आन बान शान की रक्षा का बचन निभाने और समाज के लोगो में राष्ट्र धर्म विकसित करने के उद्देश्य को लेकर पथ संचलन निकाला गया।

कार्यक्रम की शुरुवात हायर सेकंडरी स्कूलअमरपुर से प्रारंभ करते हुए अमरपुर ग्राम के मुख्य मार्ग से निकलीं जहां स्वयंसेवकों के ऊपर पुष्पो से वर्षा कर आत्मीय स्वागत ग्रामीण के नागरिकों द्वारा किया गया।
संचलन में करीब सैकड़ों स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाते हुए अमरपुर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए संघ के गीत” स्वयं सेवकों का यही एक सपना ,बने कार्यकर्ता बढ़े देश अपना” की स्वर लहरियों ने ग्राम वासियों को अपनी ओर आकर्षित किया वही दूसरी ओर डॉ प्रकाश तिवारी ने एकता और अखंडता का संदेश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 6 उत्सवों में से एक विजयादशमी को संघ अपने स्थापना दिवस के रूप में भी मनाता है। वही अमरपुर खंड के खंड कार्यवाहक विनय सिंह ने अपने उद्बोधन कहा कि स्वयंसेवक कुछ नही छोड़ता और संघ कुछ नही कर्ता लेकिन अनुशासन के साथ पूर्ण गणवेश में कदम से कदम मिलाते हुए देश में एकता और अखंडता का संदेश देते दिखाई देते हैं।

पथ संचलन अमरपुर के विभिन्न मुहल्ले गलियों से होते हुए हायर सेकंडरी स्कूल में पहुंच कर पथ संचलन समापन किया गया ।
दीप प्रज्ज्वलित कर ध्वज लगाकर सभी स्वयंसेवकों ने ध्वज प्रणाम किया इस कार्यक्रम पर जिले के सह कार्यवाहक देवेन्द्र जयसवाल के अमृतलाल जयसवाल विकास श्रीवास्तव नागेन्द्र जयसवाल नागेन्द्र मिश्रा अंकित पयासी सुमित चतुर्वेदी अस्वनी, शिवानन्द द्विवेदी, रविराज चतुर्वेदी ,अंबुज त्रिपाठी,लालमणि मिश्रा, रामप्रसाद विश्वकर्मा सहित सैकड़ों की संख्या पर स्वयंसेवको के साथ गणमान्य नागरिक और सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रह पथ संचलन में सामिल रहे।

इंदवार थाना प्रभारी शिवनाथ प्रजापति एवं अमरपुर चौकी प्रभारी विजय सेन सहित पुलिस अमला दल बल के साथ चाक चौबंद व्यवस्था कर मुस्तैदी के साथ अपने अपने कार्तब्यो का निर्वाहन करते नजर आए जिसमे गिरिराज खन्ना गौरव तिवारी होम सिंह के साथ अन्य पुलिस के जवान पथ संचलन में तैनात रहे ।